संयुक्त राष्ट्र में मालदीव मिशन की वेबसाइट हैक

Last Updated 24 Feb 2018 05:29:06 AM IST

संयुक्त राष्ट्र में मालदीव मिशन की वेबसाइट हैक कर ली गई है.


संयुक्त राष्ट्र में मालदीव मिशन की वेबसाइट हैक

हालांकि, ऐसा लगता है कि हैकिंग का मालदीव में चल रहे राजनीतिक संकट से कोई लेना-देना नहीं है, क्योंकि इससे कोई राजनीतिक संदेश नहीं दिया गया है. ऐसा मालूम पड़ता है कि जिसने भी साइट को हैक किया है वह मालवेयर या कोई वायरस डालने की कोशिश कर रहा था.

क्रोम ब्राउजर पेज पर एक सर्वे के साथ ही ‘1,000 डॉलर का अमेजन गिफ्ट कार्ड’ पाने का ऑफर नजर आ रहा है. यूआरएल या वेबसाइट का एड्रेस कंप्यूटर कोड की तरह नजर आ रहा है और जैसे ही सव्रे को शुरू करने के लिए उपयोगकर्ता ‘ओके’ पर क्लिक करेंगे, यह सक्रिय हो जाएगा.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment