डोनाल्ड ट्रंप ने स्कूली शिक्षकों को बंदूकें मुहैया कराने की पैरवी की

Last Updated 22 Feb 2018 10:03:32 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा के स्कूल में हुई गोलीबारी के पीड़ितों एवं उनके परिवार से मुलाकात की और शिक्षकों को बंदूक देने की पैरवी की.


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

ट्रंप ने स्कूल में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए स्कूली शिक्षकों एवं कर्मचारियों के पास बंदूक रखने के प्रति समर्थन जताया.

सीएनएन के मुताबिक, ट्रंप ने व्हाइट हाउस में बुधवार को 'लिसनिंग सेशन' के दौरान यह बात कही.

इस सत्र में फ्लोरिडा के मारजोरी स्टोनमैन डगलस हाईस्कूल में हुई गोलीबारी में बच निकले छात्रों एवं उनके परिवार के सदस्यों ने शिरकत की थी.

फ्लोरिडा में हुई गोलीबारी की घटना में 17 लोगों की मौत हुई थी. इस घटना को स्कूल के ही एक पूर्व छात्र निकोलस क्रूज ने अंजाम दिया था.

इस कार्यक्रम के दौरान ट्रंप छात्रों एवं उनके परिजनों से रूबरू हुए. इस दौरान छात्रों एवं उनके परिजनों ने बंदूक हिंसा पर सख्त कदम उठाए जाने की मांग की.



ट्रंप ने कहा, "यदि आपके शिक्षक के पास बंदूक होती, तो वह इस हमले को बहुत जल्दी खत्म कर सकते थे." राष्ट्रपति ने कहा, "यकीनन, उन्हें शिक्षकों को बंदूक रखने होंगे, जो इसे चलाने में निपुण हैं."

इस दौरान ट्रंप ने स्कूलों में गन फ्री जोन की भी आलोचना की.

उन्होंने कहा, "गन फ्री जोन पागलपन है क्योंकि ये सभी कायर हैं. गन फ्री जोन क्या है, चलो अंदर चलकर हमला करें."

 

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment