भूकंप के तेज झटकों से थर्राया मेक्सिको सिटी, 7.2 थी तीव्रता, लाखों घरों में बिजली आपूर्ति बाधित

Last Updated 17 Feb 2018 09:52:16 AM IST

मैक्सिको में कल आए भीषण भूकंप से राजधानी समेत चार राज्यों में लाखों मकानों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है और दक्षिण ओक्साका प्रांत में कम से कम 50 घरों को नुकसान हुआ है.


फाइल फोटो

भूकंप की झटके इतनी तेज थी कि इसने दक्षिण मेक्सिको के इमारतों को हिला दिया.

अमेरिकी भूगर्भ केन्द्र के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता 7.2 थी और इसका केन्द्र प्रशांत तट से 90 किलोमीटर दूर एस्कोंदिदो में जमीन से 15.3 किलोमीटर नीचे था.

इस भूकंप के बाद अभी तक 194 झटके महसूस किए गए हैं और इसकी वजह से लोगों में दहशत व्याप्त है.



नागरिक सुरक्षा एजेंसी के अनुसार भूकंप के सायरन के बाद अस्पतालों से मरीजों को निकाल लिया गया और समीपवर्ती शहर पुतलाविला डीगुरेरो में एक स्थानीय राजमार्ग पर हाई क्षमता वाले केबल आपस में टकराने से आग लग गई.

ओक्साका के गवर्नर के मुताबिक एक लाख लोगों को बिना बिजली के रहना पड़ रहा है. इसमें अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

 

 

रायटर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment