दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून ने उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता, किम की बहन से मुलाकात की

Last Updated 10 Feb 2018 11:55:12 AM IST

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने शनिवार को उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम योंग नैम और देश के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन की बहन सहित शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की


शीतकालीन ओलंपिक-2018 के उद्घाटन अवसर पर किम की बहन से हाथ मिलाते राष्ट्रपति मून

किम जोंग नैम उत्तर कोरिया की संसद के अध्यक्ष हैं.

समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक, यह ऐतिहासिक बैठक राष्ट्रपति कार्यालय चेयोंग वा डे में सुबह 11 बजे के तत्काल बाद शुरू हुई. इसके बाद मून की मेजबानी में दोपहर के भोज का आयोजन किया जाएगा.

राष्ट्रपति मून के चीफ ऑफ स्टाफ ने उत्तर कोरिया के अधिकारियों की अगवानी की.

किम जोंग नैम के नेतृत्व में उत्तर कोरिया का 22 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को सियोल पहुंचा था.

मून ने शुक्रवार को प्योंगचांग शीतकालीन ओलंपिक खेलों के उद्घाटन से पहले विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्षों और अन्य वैश्विक नेताओं के लिए आयोजित रिसेप्शन में किम से संक्षिप्त मुलाकात की थी.

उन्होंने प्योंगचांग में शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग से भी मुलाकात की थी.



रिपोर्ट के मुताबिक, मून ने जब शनिवार को जोंग की अगवानी की तो उन्होंने कहा, "(शुक्रवार को) ठंड की वजह से आपको जरूर दिक्कत हुई होगी. इसके जवाब में जोंग ने कहा, "आपकी अच्छी देखरेख में कोई दिक्कत नहीं हुई."

शनिवार को हुई बैठक में दो अन्य उच्चस्तरीय अधिकारी - राष्ट्रीय खेल दिशानिर्देशक समिति के अध्यक्ष चो हुई और अंतर कोरियाई मामलों की एजेंसी की प्रमुख री सोन ग्वोन भी शामिल हुए.

किम जोंग उन की बहन का यह दक्षिण कोरियाई दौरा वाकई चौंकाने वाला है क्योंकि 1950-1953 के कोरियाई युद्ध के समाप्त होने के बाद से वह उत्तर कोरिया के सत्तारूढ़ परिवार की पहली एवं एकमात्र सदस्य हैं, जो दक्षिण कोरिया गई हैं.

 

 

--आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment