अमेरिका में कामकाज शुरू

Last Updated 10 Feb 2018 06:00:47 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार को अहम व्यय विधेयक पर दस्तखत कर दिए, जिससे कुछ समय तक अमेरिकी सरकार का कामकाज ठप रहने के बाद फिर से शुरू हो गया.


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

ट्रंप ने ट्वीट कर विधेयक पर दस्तखत करने की घोषणा की.  द्विदलीय पैकेज के समर्थन में सदन में 186 के मुकाबले 240 वोट पड़े. इस पैकेज से सरकार को 23 मार्च तक खर्च करने लायक राशि मिलेगी. इससे सरकारी कामकाज फिर से शुरू हो सकेगा. एक रूढ़िवादी सीनेटर ने कांग्रेस को आधी रात की समयसीमा का पालन नहीं करने दिया था, जिससे कामकाज ठप पड़ गया था

केंटुकी के सीनेटर रैंड पॉल ने उच्च सदन में अपना वोट रोक दिया था, जिससे सरकारी कामकाज कुछ समय के लिए ठप हो गया था. पॉल ने सेना एवं घरेलू कार्यक्रमों पर खर्च में बड़ी बढ़ोतरी के विरोध में अपना वोट रोका था. रात के वक्त मंजूर किए गए समझौते से कई डेमोक्रेट सदस्य भी हताश हो गए थे. वह देश से बाहर भेजे जाने के खतरे का सामना कर रहे हजारों युवा आव्रजकों की समस्या का निदान करने में असफल रहने को लेकर निराश थे. ट्रंप ने करार का बचाव किया, लेकिन कहा कि ‘डेमोक्रेटिक वोट पाने के लिए काफी बर्बादी हुई.’ उन्होंने कहा, ‘हमारी सेना अब पहले से ज्यादा मजबूत होगी. हम अपनी सेना से प्यार करते हैं, हमें उनकी जरूरत है और हमने उन्हें सब कुछ दिया.’

इससे पहले, अमेरिकी कांग्रेस (संसद) ने शुक्रवार को कई घंटों की देरी के बाद एक अहम परिसंघीय व्यय विधेयक पारित कर दस्तखत के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास भेज दिया था ताकि देश में तीन हफ्तों में दूसरी बार ठप हुआ सरकारी कामकाज फिर से शुरू हो सके. सदन के स्पीकर पॉल रेयान, जो कांग्रेस में शीर्ष रिपब्लिकन है, ने पूरी तरह गैर-जरूरी बंद की गंभीरता को स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि इतिहास की किताबों में हो सकता है कि इसे बहुत छोटी जगह मिले, लेकिन यह वॉशिंगटन को परिभाषित करने वाले राजनीतिक अवरोध के बारे में बहुत कुछ कहता है.

रायटर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment