भारत ने जाधव पर सवालों का जवाब नहीं दिया : पाक

Last Updated 09 Feb 2018 07:19:00 PM IST

पाकिस्तान ने आज कहा कि भारत ने मौत की सजा का सामना कर रहे कुलभूषण जाधव के पासपोर्ट और उनकी सेवा के ब्योरे पर उसके सवालों का जवाब नहीं दिया है. साथ ही, इस्लामाबाद ने इसे अफसोसनाक बताया.


कुलभूषण जाधव (फाइल फोटो)

विदेश कार्यालय प्रवक्ता डॉ मोहम्मद फैसल ने कहा कि पाकिस्तान ने सेवारत भारतीय नौसेना कमांडर कुलभूषण जाधव को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने पाकिस्तान में कई आतंकवादी घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी थी.

उन्होंने कहा, ''यह अफसोसनाक है कि भारत ने इस पर हमें अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है कि कमांडर कुलभूषण जाधव के पास हुसैन मुबारक पटेल का पासपोर्ट या भारतीय नौसेना से अपनी सेवानिवृत्ति का कोई और ब्योरा कैसे था.''

जाधव 47 को पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने जासूसी और आतंकवाद के आरोप में अप्रैल में मौत की सजा सुनाई थी.

हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय आईसीजी ने भारत की अपील पर मई में उनकी सजा के क्रियान्वन पर रोक लगा दी थी.



एक अन्य सवाल के जवाब में फैसल ने इस बात की पुष्टि की कि पाकिस्तान के एक प्रतिनिधिमंडल ने खुफिया और आतंकवाद निरोध के बारे में वार्ता करने के लिए भारत की यात्रा की थी लेकिन यह दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय यात्रा नहीं थी. बल्कि, यह क्षेत्रीय आतंक रोधी ढांचे आरएटीएसी के तहत और शंघाई सहयोग संगठन एससीओ के आतंकवाद रोधी तंत्र के तहत हुई थी.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment