श्रीलंका : अब महिलाएं भी खरीद सकेंगी शराब

Last Updated 12 Jan 2018 12:59:35 AM IST

श्रीलंका सरकार ने 60 वर्षों में पहली बार महिलाओं को शराब खरीदने की अनुमति दी है.




श्रीलंका में अब महिलाएं भी खरीद सकेंगी शराब

श्रीलंका के वित्तमंत्री मंगला समरवीरा ने बुधवार को उस कानून में बदलाव की घोषणा की जिसके तहत महिलाओं के शराब खरीदने पर पाबंदी थी.

उन्होंने कहा, इसके लिए 1955 के एक कानून में बदलाव किया गया है. साथ ही सरकार ने माना कि यह कानून महिलाओं के साथ भेदभाव करता था.

इस बदलाव के बाद देश में 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं शराब खरीद सकेंगी. इसके साथ ही महिलाएं अब उन जगहों पर काम भी कर सकेंगी जहां शराब की बिक्री होती है.

हालांकि श्रीलंका में पुराने कानून को कभी भी बहुत सख्ती से लागू नहीं किया गया. इसके बावजूद महिलाओं के बड़े तबके ने इस बदलाव का स्वागत किया है.

बड़ी संख्या में महिलाओं ने सोशल मीडिया पर इस फैसले के लिए सरकार का धन्यवाद किया. वहीं कुछ लोगों ने आशंका भी जताई कि इस निर्णय से महिलाओं पर बुरा असर पड़ेगा और वे शराब के लत की शिकार हो सकती है.

पुराने कानून के तहत महिलाओं को रेस्तरां और बार में काम करने या शराब पीने के लिए सरकार के आबकारी आयुक्त से अनुमति लेनी पड़ती थी लेकिन अब उन्हें ऐसा नहीं करना पड़ेगा.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment