पाकिस्तानी सेना के आलोचक पत्रकार ने कहा : ‘मुझे चुप नहीं कराया जा सकता’

Last Updated 11 Jan 2018 08:25:10 PM IST

ताकतवर पाकिस्तानी सेना के मुखर आलोचक पाकिस्तान के एक जानेमाने पत्रकार ने कहा, ‘‘मुझे चुप नहीं करवाया जा सकता.’’ पत्रकार के अपहरण की कोशिश हुई थी, उन्हें अगवा करने की कोशिश करने वाले हथियारबंद लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी थी.


पाकिस्तानी ब्यूरो चीफ ताहा सिद्दकी (फाइल फोटो)

डॉन न्यूज के मुताबिक भारतीय टीवी चैनल वियोन के पाकिस्तानी ब्यूरो चीफ ताहा सिद्दकी ने बताया कि वह रावलंपिडी हवाईअड्डे जा रहे थे जब 10 से 12 लोगों ने उन पर हमला किया. वह अगवा होने से बाल-बाल बचे. इस संघर्ष में उन्हें मामूली चोटें आई हैं. पाकिस्तानी सेना के मुखर आलोचक पाकिस्तान के एक जानेमाने पत्रकार ने कहा, ‘‘मुझे चुप नहीं करवाया जा सकता.’’

उन्होंने कल देर रात संवाददाताओं को बताया, ‘‘ यह चमत्कार ही है कि मैं अब भीं जिंदा हूं लेकिन मैं बहुत सदमे में हूं.’’

सिद्दकी ने बताया कि टैक्सी चालक इस पूरी घटना का प्रत्यक्षदर्शी है और घटना की पुष्टि के लिए पुलिस को उसे खोजना चाहिए.

सिद्दकी ने कहा कि हमलावरों को उनकी यात्रा की योजना के बारे में अच्छी तरह पता था. उनके मुताबिक ‘वे जानते थे कि मैं हवाई अड्डे पर जा रहा हूं.’
 
सिद्दकी ने कहा कि उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकरंिचता है इसलिए उन्होंने इस्लामाबाद पुलिस प्रमुख से उन्हें तथा उनके परिवार को सुरक्षा देने के कहा है.

सिद्दकी ने ट्वीटर के जरिए पूरा घटनावम बताया, ‘‘मैं सुबह करीब आठ बजकर 20 मिनट पर हवाईअड्डे की ओर जा रहा था जब 10 से 12 हथियारबंद लोगों ने मेरी कैब को रोका और मुझे अगवा करने की कोशिश की.’’

पत्रकार प्रांस के सर्वोच्च पत्रकारिता पुरस्कार दी अल्बर्ट लॉन्डरेस प्राइज के विजेता हैं.

उन्होंने लिखा कि वह सुरक्षित हैं और अब पुलिस के साथ हैं.

उन्होंने बाद में ट्वीट किया, ‘‘अंतत: सोशल मीडिया से फिर से जुड पाया और नया फोन भी मिल गया. आप सबके समर्थन के लिए शुविया. मुझे चुप नहीं कराया जा सकता.’’

गृह मंत्री अहसान इकबाल ने इस्लामाबाद पुलिस से घटना और जांच के संबंध में जानकारी मांगी है. मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.



पुलिस अधीक्षक मुस्तफा तनवीर ने पुष्टि की है कि घटना के ठीक बाद सिद्दकी ने पुलिस से संपर्क किया था. उन्होंने कहा कि जांच शुरू की जा चुकी है और पुलिस सुरक्षा कैमरे के फुटेज पाने की कोशिश कर रही है.

घटना पर प्रतिविया देते हुए र्वल्ड इज वन न्यूर्ज वियोनी के प्रधान संपादक सुधीर चौधरी ने कहा, ‘‘वियोन के पाकिस्तान ब्यूरो के प्रमुख पर दिल दहलाने वाले हमले के बावजूद ताहा सिद्दकी पाकिस्तान की धरती से निडर पत्रकारिता करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं. हम देश में होने वाली घटनाओं की खबरें देना, उनका खुलासा करने और उनपर टिप्पणी करना जारी रखेंगे.’’

पाकिस्तान में मौत की सजा पाए कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां के साथ बर्ताव को लेकर सिद्दकी ने पाकिस्तानी मीडिया की आलोचना की थी.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment