अमेरिका के किसी भी दंडात्मक कदम का जवाब देने के लिए तैयार : पाक सेना

Last Updated 05 Jan 2018 05:40:41 AM IST

आतंकी समूहों के समर्थन के लिए ट्रंप प्रशासन द्वारा इस्लामाबाद के खिलाफ और कठोर कदम उठाए जाने की घोषणा की संभावना के बीच पाकिस्तान सेना ने कहा है कि उनका देश लोगों की आकांक्षा के मुताबिक अमेरिका के किसी भी कदम का जवाब देने के लिए तैयार है.


पाकिस्तान के अंतर-सेवा जन संपर्क (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर (फाइल फोटो)

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नववर्ष पर ट्वीट के बाद अगले 24 से 48 घंटे में पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिका के खास प्रावधान की घोषणा के बारे में व्हाइट हाउस के बयान की पृष्ठभूमि में सैन्य प्रवक्ता का यह बयान आया है.

अमेरिकी सरकार ने कल घोषणा की थी कि वह पाकिस्तान को 25.5 करोड़ डॉलर की सैन्य मदद पर रोक लगा रही है.

अंतर-सेवा जन संपर्क (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने संक्षिप्त बयान में कहा, पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिकी कार्रवाई की स्थिति में, पाकिस्तान के लोगों की आकांक्षा के मुताबिक जवाब दिया जाएगा.  

राष्ट्रपति ट्रंप ने एक जनवरी को ट्वीट किया था कि अमेरिका ने पिछले 15 सालों में पाकिस्तान को 33 अरब डॉलर से ज्यादा की मदद दी और उसने बदले में झूठ और फरेब के सिवाय कुछ नहीं दिया.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment