पाकिस्तान ने संघषर्विराम उल्लंघन को लेकर भारतीय दूत को किया तलब

Last Updated 18 Nov 2017 05:05:12 AM IST

पाकिस्तान ने दो दिनों में दूसरी बार आज भारत के उप उच्चायुक्त जे पी सिंह को तलब किया और नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों की कथित गोलीबारी की निंदा की.


पाकिस्तान ने संघषर्विराम उल्लंघन को लेकर भारतीय दूत को किया तलब

इस गोलीबारी में दो पाकिस्तानी नागिरकों की जान चली गयी और पांच अन्य घायल हो गये.

विदेश मंत्रालय ने बताया कि  महानिदेशक (दक्षिण एशिया और दक्षेस) डॉ. मोहम्मद फैजल ने सिंह को तलब किया और चिरीकोट एवं नेजापीर सेक्टरों में आज भारतीय बलों द्वारा की गयी बिना भड़कावे की कथित गोलीबारी की निंदा की.


मंत्रालय ने कहा कि गोलीबारी में तृथि गांव में एक महिला और नेजापीर में एक व्यक्ति की जान चली गयी एवं पांच अन्य घायल हो गये.

फैजल  ने कहा,नागरिकों को जानबूझकर निशाना बनाया जाना वाकई निंदनीय है और मानवीय गरिमा, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं मानवीय कानूनों के विपरीत है. 

बुधवार को भी पाकिस्तान ने भारतीय सैनिकों द्वारा कथित संघषर्विराम उल्लंघन को लेकर सिंह को तलब किया था.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment