कैलिफोर्निया: जंगल में आग, 10 की मौत

Last Updated 10 Oct 2017 12:23:46 PM IST

अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगल में लगी भीषण आग में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. यह आग इतनी बढ़ चुकी है कि कई घर नष्ट हो चुके हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है.


कैलिफोर्निया: जंगल में आग, 10 की मौत

सीएनएन के मुताबिक, कैलिफोर्निया के नापा और सोनोमा काउंटी में बहुत ही भीषण आग लगी है.

कैलिफोर्निया के अग्नि सुरक्षा विभाग के निदेशक केन पिमलोट ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि यह आग रविवार रात को लगी और शुष्क मौसम होने की वजह से तेजी से फैलती चली गई. अब तक 20,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है.

इस घटना में झुलसे 100 से अधिक लोगों को आग संबंधी चोटों और स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याओं की वजह से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

आग की वजह से अनुमानित रूप से 1,500 इमारतें ढांचे नष्ट हो चुकी हैं और आठ काउंटी के 57,000 एकड़ क्षेत्र में फैली जमीन नष्ट हो गई है.
 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment