पाकिस्तान ने संरा में फिर अलापा कश्मीर राग, भारत ने की तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त

Last Updated 04 Oct 2017 03:05:25 AM IST

पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर का मुद्दा उठाया और भारत पर घाटी में आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाया जिस पर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह इस राग को बार-बार अलापता है.


संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थाई प्रतिनिधि मलीहा लोधी (file photo)

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थाई प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने महासभा में एक बहस के दौरान आरोप लगाए कि भारत ने पाकिस्तान के साथ संघर्ष भड़काने के लिए नियंत्रण रेखा पर सर्जिकल स्ट्राइक का झूठा दावा किया है.

मलीहा ने नयी दिल्ली को आगाह किया कि उसकी तरफ से किसी भी तरह की कार्रवाई को उसी स्तर का जवाब मिलेगा.

उन्होंने लगातार भारत पर हमले जारी रखे. जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई मिशन में प्रथम सचिव एनम गंभीर ने प्रतिक्रि या के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए कहा कि हमने बार बार एक ही राग अलापने वाली आवाज को सुना है.

एनम ने कहा कि पाकिस्तान ने ऐसे विषय पर ध्यान केन्द्रित किया हुआ है जिस पर दशकों से चर्चा भी नहीं हुई है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment