लास वेगास हमलावर स्टीफन पैडॉक पोकर और जुए का शौकीन था

Last Updated 03 Oct 2017 10:23:13 AM IST

अमेरिका के लास वेगास में एक संगीत समारोह के दौरान एक होटल में गोलीबारी करने वाला 64 वर्षीय हमलावर स्टीफन पैडॉक होटल मैनेजर के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद नेवाद में रिटायरमेंट कम्युनिटी में एक घर लेकर शांति से रह रहा था.


स्टीफन पैडॉक था जुआरी (फाइल फोटो)

हमलावर का भाई एरिक पैडॉक ने फ्लोरिडा में पत्रकारों से कहा है कि उसका भाई अमीर था तथा वीडियो पोकर खेलने और नावों से घूमने तथा जुआ खेलने का शौकीन था. उन्होंने कहा कि उन्हें पता था कि उसके भाई कुछ बंदूकें थी जो वह आलमारी में रखता था, शायद उसके पास एक लंबी राइफल थी लेकिन वह स्वचालित हथियार नहीं था.
         
पुलिस ने बताया कि उन्होंने स्टीफन के कुल 34 हथियार जब्त किये है. इनमें से 16 हथियार होटल से और 18 उसके घर मेस्क्वीट से जब्त किया गये हैं.

इन हथियारों में से कुछ स्वचालित हथियार अथवा सेमी ऑटोमेटिक राइफल्स भी हैं. मेस्क्वीट शहर गोल्फर और जुआरी के लिए मशहूर है.

लास वेगास के संगीत समारोह में हुई गोलीबारी की इस घटना में 59 लोग मारे गऐ हैं जबकि 527 घायल हुए हैं. हमलावर स्टीफन पैडॉक ने सुरक्षा बलों के पहुंचने से पहले ही खुद को गोली मार ली.


        
भाई एरिक ने कहा कि उसका भाई शांत स्वभाव का था. उसने नेवादा हिल्स में घर लिया क्योंकि वहां जुआ वैध है. मध्य फ्लोरिडा में उमस के कारण वहां से नफरत करता था. उन्होंने कहा कि मेसक्वाइट पर वह अपनी महिला दोस्त के साथ रहता था लेकिन गोलीबारी के समय वह महिला टोक्यो में थी.
      
लास वेगास की पुलिस ने कहा कि महिला के वापस यहां आने पर उससे भी पूछताछ की जाएगी. हालांकि उन्होंने कहा कि महिला का इस हमले से कोई संबंध नहीं है.
         
पुलिस ने कहा कि पैडॉक के पिता बैंक लुटेरे थे जो एफबीआई की वांछितों की सूची में शामिल थे. हालांकि स्टीफन पैडॉक  का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था.

 

रायटर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment