उ. कोरिया से अमेरिकी नागरिकों की रिहाई के मुद्दे पर ही बात करेगा अमेरिका
Last Updated 03 Oct 2017 06:04:26 AM IST
ट्रंप प्रशासन इस समय अमेरिकी नागरिकों की रिहाई के अलावा उत्तर कोरिया से किसी अन्य मुद्दे पर बातचीत नहीं करेगा.
![]() उ. कोरिया से अमेरिकी नागरिकों की रिहाई पर ही बात करेगा अमेरिका |
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने आज यह जानकारी दी.
श्रीमती सैंडर्स ने पत्रकारों से कहा कि उत्तर कोरिया से हिरासत में लिए गए अमेरिकी नागरिकों की रिहाई के अलावा किसी अन्य विषय पर किसी भी प्रकार की बातचीत करने का यह उचित समय नहीं है.
गौरतलब है कि उत्तर कोरिया की ओर से लगातार किए जा रहे मिसाइल परीक्षण से दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है.
| Tweet![]() |