रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने लास वेगास हमले की निंदा की
Last Updated 03 Oct 2017 02:37:18 AM IST
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के लास वेगास में एक सनकी हमलावर की ओर से की गई अंधाधुंध गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
![]() रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फाइल फोटो) |
रूस के राष्ट्रपति कार्यालय ‘क्रेमलिन’ ने एक वक्तव्य जारी कर बताया कि श्री पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक टेलीग्राम भेज कर लास वेगास की घटना की निंदा करते हुए इसे वहशी हरकत करार दिया है.
श्री पुतिन ने अपने संदेश में कहा कि लास वेगास में निर्दोष लोगों की हत्या करना क्रूरता और मानवीय दृष्टि से हैरान कर देने वाली है.
लास वेगास में रविवार की रात एक संगीत समारोह के दौरान एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलीबारी की. इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 58 तक पहुंच गई है और 500 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
| Tweet![]() |