कैटालोनिया जनमत संग्रह के दौरान हिंसा, 90 प्रतिशत लोगों ने स्पेन से अलग होने के पक्ष में किया मतदान

Last Updated 02 Oct 2017 06:44:44 AM IST

स्पेन के उत्तर पूर्व में स्थित कैटालोनिया प्रांत की सरकार ने कहा कि स्पेन से अलग होने के लिए कराए गए जनमत संग्रह में लगभग 22.6 लाख लोगों ने मतदान किया.


कैटालोनिया: 90 प्रतिशत लोगों ने स्पेन से अलग होने के लिए किया मतदान (फाइल फोटो)

कैटालोनिया सरकार के मुताबिक 90 प्रतिशत लोगों ने स्पेन से अलग होने के पक्ष में मतदान किया. कुल 53.4 लाख मतदाताओं में से 42.3 प्रतिशत ने इस जनमत संग्रह में भाग लिया.

कैटालोनिया जनमत संग्रह के दौरान हिंसा

स्पेन के उत्तर पूर्व में स्थित कैटालोनिया प्रांत के स्पेन से अलग होने के लिए सरकार के प्रतिबंध के बावजूद आज जनमत संग्रह के दौरान हुई हिंसा में 760 से अधिक लोग घायल हो गए.

बार्सिलोना के मेयर एडा कोलू ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी.  कोलू ने कहा, बार्सिलोना का मेयर होने के नाते मैं निहत्थे लोगों के खिलाफ पुलिस की ओर से दायर किए गए सारे मामले वापस लेने की मांग करता हूं.



जनमत संग्रह के दौरान मतदान का प्रयास कर रहे लोगों को रोकने के लिए पुलिस ने बैलट बॉक्स और मतदान पा जब्त कर लिये.  स्पेन की सरकार ने इस जनमत संग्रह को गैरकानूनी करार देते हुए इस पर प्रतिबंध लगा रखा है.     

इससे पहले बार्सिलोना बंदरगाह से सिविल गार्ड पुलिस के 30 वाहन, कई अन्य वाहन और बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों को लेकर एक ट्रक का काफिला तड़के रवाना हुआ.

बार्सिलोना के एक मतदान केन्द्र के बाहर दंगा निरोधक पुलिस ने मतदाताओं को पीछे धकेलने की कोशिश की जिसका उन्होंने पुरजोर विरोध किया.
 

रायटर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment