जापान में होगा 22 अक्टूबर को मध्यावधि चुनाव

Last Updated 29 Sep 2017 02:32:25 AM IST

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने बृहस्पतिवार को आधिकारिक तौर पर संसद भंग कर राष्ट्रीय चुनाव अभियान की शुरुआत की.


जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे (file photo)

चुनाव में वह टोक्यो की लोकप्रिय गवर्नर से अप्रत्याशित और मुश्किल चुनौती का सामना कर रहे हैं.

सदन के स्पीकर तादामोरी ओशिमा ने सदन को भंग करने संबंधी बयान पढ़ा. दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में 22 अक्टूबर को चुनाव होने की संभावना है.

आबे ने कहा, आज से एक मुश्किल लड़ाई की शुरुआत. यह चुनाव इस बारे में है कि कैसे लोगों की जान बचाई जाए. हमें अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ सहयोग करना है क्योंकि हम उत्तर कोरिया से खतरे का सामना कर रहे हैं. हमें अपने बच्चों के भविष्य के लिए लड़ने की जरूरत है.

उन्होंने सोमवार को अचानक मध्यावधि चुनाव की बात कहकर सभी को अचंभित कर दिया था.

आबे को टोक्यो की गवर्नर यूरिको कोइके की नई पार्टी से बढ़ती चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि यूरिको की पार्टी ऑफ होप का गठन हाल ही में हुआ है. चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में कोइके प्रधानमंत्री पर दबाव बनाते हुए दिख रही है.

हालांकि एक सप्ताह पहले आबे के पास चुनाव में 30 अंकों से ज्यादा की बढ़त थीं लेकिन अब यह अंतर कम होता दिखाई दे रहा है.

एएफपी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment