बगदादी का नया ऑडियो हुआ जारी

Last Updated 29 Sep 2017 01:53:11 AM IST

खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने बृहस्पतिवार को अपने सरगना अबू बकर अल-बगदादी का 45 मिनट का ऑडियो जारी किया.


अबू बकर अल-बगदादी (file photo)

बगदादी का यह ऑडियो ऐसे समय में आया है जब रूस ने दावा किया था कि उसके हमले में यह आतंकवादी मारा गया है. हालांकि अमेरिका कहता रहा है कि बगदादी जिंदा है जबकि पश्चिमी देश और इराक बगदादी की  मौत को लेकर संशय में थे.

बगदादी के संबंध में  पिछले एक साल से न तो कोई सूचना थी और ना ही उसने इस बीच अपना ऑडियो अथवा वीडियो जारी किया. एक साल के दौरान इराक और सीरिया में इस संगठन के वर्चस्व वाले काफी क्षेा उसके हाथ से निकल गये हैं.

इस संगठन से जुड़े अल-फुरकान मीडिया ने  यह ऑडियो जारी किया है. हालांकि ऑडियो में  तिथि स्पष्ट नहीं है लेकिन बगदादी ने इसमें उत्तर कोरिया की ओर से जापान और अमेरिका को दी जा रही धमकियों  का जिक्र किया है.

बगदादी को अंतिम ऑडियो नवंबर 2016 में आया था. यह ऑडियो सीरिया के मोसुल में लड़ाई शुरू होने के दो सप्ताह बाद आया था जिसमें उसने अपने समर्थकों को संबोधन करते सुना था कि  विरोधियों के खून की नदी बहा दी जायेगी.

अमेरिका नीत इराकी सेना ने आईएस का मोसुल से सफाया कर दिया है. माना जा रहा है कि बगदादी मोसुल और रक्का के बीच हजारों किलोमीटर में फैले  रेगिस्तान में छिपा है.

रूस के रक्षा मांलय ने इस वर्ष के शुरू में दावा किया था कि रक्का के बाहरी इलाके में किये गये हवाई हमले में उसने बगदादी को मार गिराया है.

रायटर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment