रोहिंग्या शरणार्थियों से दुष्कर्म पर यूएन चिंतित

Last Updated 29 Sep 2017 02:47:16 AM IST

संयुक्त राष्ट्र ने म्यांमार से भागकर बांग्लादेश पहुंचे रोहिंग्या शरणार्थियों के साथ म्यांमार सेना द्वारा कथित दुष्कर्म की खबरों पर हैरानी जताई है.


रोहिंग्या शरणार्थियों से दुष्कर्म पर यूएन चिंतित

सेना पर है आरोप, म्यांमार ने अंतरराष्ट्रीय जांच से मना किया

संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन के निदेशक जनरल विलियम लेसी स्विंग ने दावा किया कि रोहिंग्या शरणार्थियों के महिलाओं एवं लड़कियों के साथ कथित दुष्कर्म के लिए म्यांमार की सेना दोषी है. हालांकि म्यांमार सरकार ने स्विंग के दावों को खारिज कर दिया है. लेकिन साथ ही इसकी अंतरराष्ट्रीय जांच कराने से भी मना कर दिया है.

संगठन ने एक बयान में कहा, 25 अगस्त के बाद से अब तक चार लाख 80 हजार रोहिंग्या शरणार्थी बांग्लादेश के कोक्स बाजार पहुंच चुके है. बयान में कहा गया है कि आईओएम डॉक्टरों ने ऐसे दर्जनों महिलाओं का इलाज किया है जो अगस्त में यौन उत्पीड़न का शिकार हुई है. लेकिन यह वास्तविक संख्या का एक छोटा सा हिस्सा है.

संगठन के निदेशक स्विंग ने कहा, महिलाओं और लड़कियों के अलावा पुरुषों और लड़कों को भी इसका निशाना बनाया गया. उनके लिंग, उम्र और समाज में उनकी दयनीय स्थिति की वजह से उन पर और अधिक शोषण, हिंसा और दुरुपयोग का खतरा है. दुष्कर्म की शिकार दो बहनों में से एक 25 साल की मीनारा ने म्यांमार सैनिकों द्वारा दुष्कर्म की पुष्टि करते हुए कहा, सेना हमें प्रताड़ति करती थी.

बांग्लादेश तट पर नौका डूबने से 14 रोहिंग्या लोगों की मौत
कॉक्स बाजार. म्यांमार में हिंसा के बाद वहां से भाग रहे रोहिंग्या लोगों की एक नौका के बांग्लादेश तट के पास डूबने से कम से कम 10 बच्चे और चार महिलाओं की मौत हो गई. पुलिस कांस्टेबल फजलुल करीम ने बताया, इनानी तट के निकट अभी तक 14 शव बरामद किये गए. वह सभी रोहिंग्या थे.

मेथाम्फेटामाइन गोलियों के साथ तीन रोहिंग्या गिरफ्तार
म्यांमार से यहां मेथाम्फेटामाइन की 800,000 गोलियों की तस्करी का प्रयास करने के आरोप में बांग्लादेश पुलिस ने तीन रोहिंग्या और एक बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब बांग्लादेश में निकटवर्ती म्यांमार के रखाइन राज्य से पलायन कर बड़ी संख्या में रोहिंग्या मुस्लमान पहुंच रहे हैं.

बांग्लादेश की विशिष्ट रेपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) ने बुधवार को नफ नदी के मुहाने पर मछली पकड़ने के एक ट्रॉलर से चार लोगों को गिरफ्तार किया है. यह नदी दोनों देशों में जाती है. आरएबी के एरिया कमांडर मेजर रहुल अमीन ने बताया, हमने चार लोगों को याबा गोलियों की तस्करी करते पकड़ा है. उनमें से तीन म्यामां के रोहिंग्या हैं और एक बांग्लादेशी नागरिक है.

म्यांमार में रोहिंज्ञा मुसलमानों के खिलाफ हिंसा फैल सकती है
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतेरेस ग्आज चेतावनी दी कि म्यांमार के राखिने राज्य के उत्तरी भाग में रोहिंज्ञा मुसलमानों के खिलाफ जारी हिंसा मध्य राखिने तक फैल सकती है जिसके कारण ढाई लाख से अधिक लोगों लोगों के विस्थापन का खतरा उत्पन्न होता है.

गुतेरेस ने आठ वर्षों में पहली बार म्यांमार के मुद्दे पर हुई संरा सुरक्षा परिषद की बैठक के दौरान कहा कि हिंसा ने दुनिया में तेजी से शरणार्थी आपातकाल, मानवतावादी और मानवाधिकारों के दु:स्वप्न में बढ़ोतरी की.

उन्होंने कहा, हमें उन लोगों मुख्य रूप से भाग चुकीं महिलाओं, बच्चों तथा बुजुर्गों के बारे में जानकारियां मिली हैं. यह अत्यधिक हिंसा और मानव अधिकारों के गंभीर उल्लंघन, हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी, नागरिकों और लैंगिक हिंसा की ओर इंगित करते हैं.
 

एजेंसियां


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment