मलेशिया में पीएम मोदी ने की चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग से मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आसियान-भारत शिखर सम्मेलन से इतर शनिवार को कुआलंपुर में चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग से मुलाकात की.
![]() मोदी ने की ली क्विंग से मुलाकात |
दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रिश्तों के साथ ही परस्पर सरोकार के वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, ‘‘बहुपक्षीय के बीच द्विपक्षीय. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग से मुलाकात की.’’
उधर, प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्विट किया, ‘‘चाइनीज कनेक्ट..भारत-चीन रिश्ते और वैश्विक मुद्दे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रधानमंत्री ली क्विंग के बीच वार्ता के केन्द्र में हैं.’’
Chinese connect…India-China ties & global issues are focus of talks between PM @narendramodi & Premier Li Keqiang. pic.twitter.com/fv2pdbUQly
— PMO India (@PMOIndia) November 21, 2015
मोदी शनिवार को यहां तीन दिन की मलेशिया यात्रा पर पहुंचे. इस दौरान वह दो शक्तिशाली क्षेत्रीय समूहों आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
PM @narendramodi landed in Malaysia. A series of meets, summits & economic deliberations await. pic.twitter.com/xwPcZqB0ma
— PMO India (@PMOIndia) November 20, 2015
Tweet![]() |