नेस्ले के खाद्य पदार्थों में घोड़े का मांस, यूरोप में बवाल

Last Updated 19 Feb 2013 12:19:32 PM IST

नेस्ले के खाद्य पदार्थों में घोड़े का मांस पाए जाने के बाद यूरोप में बवाल पैदा हो गया है.


नेस्ले खाद्य पदार्थ (फाइल)

स्विट्जरलैंड की कंपनी नेस्ले के खाद्य पदार्थों के डीएनए परीक्षण में घोड़े का मांस पाया गया है.

इसके पहले कंपनी ने कहा था कि उसके खाद्य पदार्थों में घोड़े का मांस नहीं है. कंपनी अब अपने सभी उत्पादों का परीक्षण करवाएगी.

मिलावट की खबर के बाद खाद्य उत्पाद बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी नेस्ले ने अपने कुछ खाद्य पदार्थों को बाजार से हटा लिए हैं.

स्विट्जरलैंड की प्रमुख कंपनी नेस्ले भी घोड़े के मांस से जुड़े विवाद से प्रभावित हो गई है और उसने इटली और स्पेन के सुपरमार्केट से मिलावट के कारण अपने दो पास्ता उत्पाद हटाने की घोषणा की है.

जर्मनी की रियायती दर पर सामान बेचने वाली श्रृंखला लिड्ल ने अपने फिनलैंड, डेनमार्क और स्वीडेन की दुकानों में से तैयार खाद्य उत्पाद वापस ले लिया है और कंपनी ने भी इन उत्पादों में घोड़े का मांस होने की पुष्टि की है.

इस बीच जिस फ्रांसीसी कंपनी पर 750 टन घोड़े का मांस, गोमांस के तौर पर भेजने का आरोप है उसे कीमा, सासेज और खाने लिए तैयार उत्पादों का उत्पादन शुरू करने की मंजूरी दी गई है.

कंपनी ने इटली और स्पेन से अपने दो खाद्य पदार्थों बुइटोनी बीफ रेवोली और बीफ टॉर्टिलेनी को हटा लिया है.

खाद्य सुरक्षा नियम कड़े

यूरोप में घोड़े के मांस के विवाद के बाद जर्मनी ने अपने यहां खाने-पीने की चीजों से संबंधित नियमों को कड़ा कर दिया है.

जर्मनी ने इसके लिए पूर्व चेतावनी व्यवस्था योजना शुरू की है.

जर्मनी की राजधानी बर्लिन में राष्ट्रीय कार्ययोजना पेश करने के दौरान कृषि एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री एलिस आइगनेर ने रविवार को कहा कि शुक्रवार को गोमांस के खाद्य उत्पादों का डीएनए परीक्षण किया गया, जिसे यूरोपीय संघ की ओर से मंजूर कर लिया गया. लेकिन जर्मनी बगैर-लेबल वाले घोड़े के मांस के लिए अपने परीक्षण स्वयं करेगा.

इस परीक्षण में घोड़ों को दी जाने वाली दवा के मौजूद होने का परीक्षण भी किया जाएगा.






 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment