Masik Shivratri 2024 List : साल 2024 में कब-कब है मासिक शिवरात्रि, यहां देखें पूरी लिस्ट

Last Updated 15 Jan 2024 10:50:16 AM IST

Masik Shivratri 2024 Date List : प्रत्येक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है और पूरे साल में कुल 12 शिवरात्रि होती हैं।


मासिक शिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा - अर्चना की जाती है। ऐसा माना जाता है कि मासिक शिवरात्रि के दिन की गई पूजा विशेष फलदायी होती है। अगर आप भी मासिक शिवरात्रि का व्रत रखना चाहते हैं तो हम आपको साल 2024 में पड़ने वाली सभी मासिक शिवरात्रि के बारे में बताएंगे। तो चलिए जानते हैं मासिक शिवरात्रि 2024 की पूरी लिस्ट।

मासिक शिवरात्रि 2024 तिथि और मुहूर्त (Masik Shivratri 2024 Date)

9 जनवरी 2024, पौष मासिक शिवरात्रि
प्रारम्भ - 10:24 पी एम, जनवरी 09
समाप्त - 08:10 पी एम, जनवरी 10

8 फरवरी 2024, माघ मासिक शिवरात्रि
प्रारम्भ - 11:17 ए एम, फरवरी 08
समाप्त - 08:02 ए एम, फरवरी 09

8 मार्च 2024, महाशिवरात्रि, फाल्गुन शिवरात्रि
प्रारम्भ - 09:57 पी एम, मार्च 08
समाप्त - 06:17 पी एम, मार्च 09

7 अप्रैल 2024, चैत्र मासिक शिवरात्रि
प्रारम्भ - 06:53 ए एम, अप्रैल 07
समाप्त - 03:21 ए एम, अप्रैल 08

6 मई 2024, वैशाख मासिक शिवरात्रि
प्रारम्भ - 02:40 पी एम, मई 06
समाप्त - 11:40 ए एम, मई 07

4 जून 2024, ज्येष्ठ मासिक शिवरात्रि
प्रारम्भ - 10:01 पी एम, जून 04
समाप्त - 07:54 पी एम, जून 05

4 जुलाई 2024, आषाढ़ मासिक शिवरात्रि
रारम्भ - 05:54 ए एम, जुलाई 04
समाप्त - 04:57 ए एम, जुलाई 05

2 अगस्त 2024, सावन मासिक शिवरात्रि
प्रारम्भ - 03:26 पी एम, अगस्त 02
समाप्त - 03:50 पी एम, अगस्त 03

1 सितंबर 2024, भाद्रपद मासिक शिवरात्रि
प्रारम्भ - 03:40 ए एम, सितम्बर 01
समाप्त - 05:21 ए एम, सितम्बर 02

30 सितंबर 2024, अश्विन मासिक शिवरात्रि
प्रारम्भ - 07:06 पी एम, सितम्बर 30
समाप्त - 09:39 पी एम, अक्टूबर 01

30 अक्टूबर 2024, कार्तिक मासिक शिवरात्रि
प्रारम्भ - 01:15 पी एम, अक्टूबर 30
समाप्त - 03:52 पी एम, अक्टूबर 31

29 नवंबर 2024, मार्गशीर्ष मासिक शिवरात्रि
प्रारम्भ - 08:39 ए एम, नवम्बर 29
समाप्त - 10:29 ए एम, नवम्बर 30

29 दिसम्बर 2024, मासिक शिवरात्रि, पौष, कृष्ण चतुर्दशी
प्रारम्भ - 03:32 ए एम, दिसम्बर 29
समाप्त - 04:01 ए एम, दिसम्बर 30

मासिक शिवरात्रि पूजा विधि
मासिक शिवरात्रि के दिन प्रातः जल्दी उठकर स्नानादि करें और साफ वस्त्र धारण करें।

सबसे पहले शिव जी की मूर्ति के सामने दीप प्रज्वलित करें।

शिवलिंग का दूध, गंगाजल आदि से अभिषेक करें।

शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा आदि अर्पित करें।

भगवान शिव के साथ माता पार्वती की भी पूजा - अर्चना करें। 

पूजा करते समय नम: शिवाय मंत्र का उच्चारण करते रहें। 

भगवान शिव को भोग लगाएं और आरती करें।
_SHOW_MID_AD__

प्रेरणा शुक्ला
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment