महाशिवरात्रि पर मंदिरो में श्रद्धालुओं का तांता, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Last Updated 18 Feb 2023 11:29:31 AM IST

नोएडा में महाशिवरात्रि पर शनिवार सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की लंबी लाइनें लगी हुईं है।


महाशिवरात्रि

शिवभक्त भगवान शंकर की पूजा कर रहे हैं और शिवलिंग का श्रृंगार कर जलाभिषेक कर रहे हैं।

शहर के सेक्टर-100 स्थित वोडा महादेव मंदिर, सेक्टर-48, सेक्टर-19, सेक्टर-22 और सेक्टर 93 गेझा गांव, सिद्ध पीठ साई शनि मंदिर समेत शहर के तमाम शिव मंदिरों में लोग सुबह से ही मंदिरों में बेल पत्र, भांग-धतूरा आदि फल-फूलों से शिवलिंग की पूजा कर रहे हैं।

इस दौरान पुलिस की तरफ से भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शिवलिंग पर दूध व जल चढ़ाकर भगवान शिव से मनोकामना पूरी करने की प्रार्थना की जा रही है। इस दौरान पुलिस की तरफ से सुरक्षा व ट्रैफिक के बंदोबस्त किए गए हैं। मंदिर के बाहर पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की गयी।

ट्रैफिक को लेकर भी मंदिरों के नजदीक सिर्फ टू-व्हीलर्स को जाने की छूट दी जा रही है। इसके अलावा शहर में कई जगहों पर भंडारा का आयोजन किया गया।

नोएडा के सेक्टर-19 में स्थित सनातन धर्म मंदिर के पंडित ने कहा कि महाशिवरात्रि भगवान शिव के पूजन का सबसे बड़ा पर्व है।

यह फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को मनाया जाता है। इस मौके पर मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है।

नोएडा के 93 गेझा गांव, सिद्ध पीठ साई शनि मंदिर में श्रद्धालु फूल माला को लेकर शिव जी को लेकर चढ़ा रहे है। मंदिर प्रबंधन और नोएडा पुलिस प्रशासन तैयारियां पूरी कर चुका है।

आईएएनएस
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment