तत्व की प्रधानता

Last Updated 01 Dec 2017 04:15:14 AM IST

आप नाली का पानी लें तो वह अशुद्ध लग सकता है, मगर वह अशुद्ध होता नहीं. तथाकथित शुद्ध पानी से कहीं अधिक जीवन के अनुकूल होता है.


जग्गी वासुदेव

आप नाली का पानी लें तो उसमें बोतलबंद पानी के मुकाबले अधिक जीवन होता है. बस वह आपके लिए अनकूल नहीं है. यह इंसानी समझ है, अपनी भाषा में हम कहते हैं कि जो पानी हमारे लिए अनुकूल है, वही शुद्ध जल है. नाली का पानी बहुत सारे जीवन रूपों के लिए बहुत शुद्ध है. उन सभी के लिए बोतलबंद पानी शुद्ध नहीं है.

इसी तरह, बहुत से लोगों को पता होगा कि फार्मास्यूटिकल्स और तमाम तरह की दवाओं में इस्तेमाल होने वाले कई रसायनों का एक औद्योगिक रूप होता है, और एक चिकित्सीय रूप. इंसानी इस्तेमाल और दूसरे कामों के लिए अलग-अलग रसायनों का इस्तेमाल किया जाता है. इसका अर्थ यह नहीं है कि उसका औद्योगिक रूप अशुद्ध है. सो, हम तत्वों की बात करते हैं, तो हमारा मतलब होता है कि ये हमारे लिए कितने अनुकूल हैं.

उसी संदर्भ में तत्वों के शुद्धीकरण की जरूरत पड़ती है. ये पंच तत्व बहुत खिलवाड़ करते हैं, और करोड़ों रूप बदलते हैं. उनकी प्रकृति कुदरतन ग्रहणशील होती है. आप जिस हवा में सांस लेते हैं, भोजन खाते हैं, पानी पीते हैं, उन्हें सिर्फ  विचार, भावना, नीयत या ऊर्जा से प्रभावित किया जा सकता है. बाकी दोनों तत्वों को छोड़ देते हैं क्योंकि वे आपके अनुभव में अधिक नहीं हैं. आपके भीतर मौजूद जो पंच तत्व इस शरीर का निर्माण करते हैं, वे बहुत गहराई तक इन चीजों से प्रभावित होते हैं.

उनमें सूचनाओं की एक परत, जिसे कर्म तत्व कहा जाता है, इकट्ठी हो जाती है. उसके बिना ये तत्व आपके भीतर खास तरीके से काम नहीं करते. सूचना की उस परत के बिना हर इंसान एक जैसा होता. मसलन, मान लीजिए एक स्त्री ने केला खाया. कुछ घंटों में केला एक स्त्री बन जाता है. कोई आदमी केला खाए तो वह केला आदमी बन जाता है. गाय उसे खाए तो वही केला गाय बन जाता है.

हर बार केला वही होता है. केला उतना बुद्धिमान नहीं है कि खुद को किसी आदमी, औरत, गाय या किसी और जीव में बदल ले. आपके भीतर की एक खास प्रज्ञा है, जो केले को आदमी, औरत, गाय या किसी और जीव में बदल देती है. जिसे आप ‘मैं’ कहते हैं, वह मुख्यत: सूचना की खास मात्रा है. और मूलभूत रूप में तत्वों के जरिए ही आपसे चिपकती है, क्योंकि यहां तत्वों के अलावा और कुछ नहीं है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment