साँची में दो दिवसीय महाबोधी महोत्सव 25 नवम्बर से

Last Updated 24 Nov 2017 04:37:42 PM IST

बौद्ध धर्माबलम्बियों के तीर्थ स्थल और विश्व धरोहर के रूप में प्रसिद्ध सांची में दो दिवसीय महाबोधी महोत्सव 25 नवम्बर से शुरू होगा.इस महोत्सव में देश और विदेश के हजारों बौद्ध धर्माबलम्बियों शामिल होंगे.


साँची में दो दिवसीय महाबोधी महोत्सव 25 नवम्बर से

आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रदेश के विदिशा जिले के साँची के विश्राम भवन परिसर में दो दिवसीय महाबोधी महोत्सव का शुभारंभ 25 नवम्बर को शाम 07 बजे शुरू होगा.

यहाँ संस्कृति विभाग द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रमों में 25 नवम्बर को संजय उपाध्याय भोपाल के निर्देशन में तीसरा मंतर बौद्ध ज्ञान कथा का नृत्य-नाट्य-प्रदर्शन होगा तथा रजत कलायो श्रीलंका नृत्य गीत बुद्ध आधारित प्रस्तुति असुरनाद कला फाउण्डेशन द्वारा दी जाएगी.


महोत्सव के दूसरे दिन को निर्देशक अशोक जाम्बुलकर के द्वारा भगवान बुद्ध की जीवन कथा पर आधारित नाट्य  अंगुलिमाल प्रस्तुति ध्यान धम्म बहुउद्देशीय विकास संस्था नागपुर द्वारा दी जाएगी.

इसके साथ ही अखिल भारतीय कवि सम्मेलन भी आयोजित होगा जिसमें सर्व श्री डॉ. सुरेश अवस्थी (कानपुर), मदन मोहन समर (भोपाल), अतुल ज्वाला (इन्दौर), सुश्री प्रियंका राय (बनारस), सुश्री वैशाली शुक्ला(उज्जैन), पुष्पक देशमुख (बैतूल) और कौशल सक्सेना (देवनगर) शामिल होंगे.



 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment