अष्टम दुर्गा : आज मां महागौरी की पूजा

Last Updated 28 Sep 2017 09:57:13 AM IST

मां दुर्गाजी की आठवीं शक्ति का नाम महागौरी है. दुर्गापूजा के आठवें दिन महागौरी की उपासना का विधान है.


आज मां महागौरी की पूजा

इनका वर्ण पूर्णत: गौर है. इस गौरता की उपमा शंख, चन्द्र और कुन्द के फूल से दी गयी है. इनकी आयु आठ वर्ष की मानी गयी है.

‘अष्टवष्रा भवेद् गौरी’. इनके समस्त वस्त्र एवं आभूषण आदि भी श्वेत हैं. इनकी चार भुजाएं है. इनका वाहन वृषभ है. इनके ऊपर के दाहिने हाथ में

अभय-मुद्रा और नीचे वाले दाहिने हाथ में त्रिशूल है. ऊपर वाले बायें हाथ में डमरू और नीचे के बायें हाथ में वर-मुद्रा है. इनकी मुद्रा अत्यन्त शान्त है.

दुर्गापूजा के आठवें दिन महागौरी की उपासना का विधान है. इनकी शक्ति अमोघ और सद्य: फलदायिनी है. मां महागौरी का ध्यान स्मरण, पूजन-आराधन भक्तों के लिए सर्वविध कल्याणकारी है. हमें सदैव इनका ध्यान करना चाहिए.

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment