मां कूष्मांडा की पूजा अर्चना

Last Updated 25 Sep 2017 06:23:06 AM IST

राजधानी दिल्ली के शक्तिपीठ, सिद्धपीठ, मंदिरों में शारदीय नवरात्र की अधिष्ठात्री मां भगवती के चतुर्थ कूष्मांडा स्वरूप का रविवार को विधिपूर्वक पूजा अर्चना की गयी.


नवरात्रि के मौके पर झंडेवालान मंदिर में पूजा अर्चना करते श्रद्धालु.

श्रद्धालु सोमवार को मां भगवती के पंचम स्वरूप स्कंदमाता का पूजन करेंगे. रविवार को सरकारी अवकाश होने से मंदिरों में आज अन्य दिनों की अपेक्षा श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा थी.

बद्री भगत झंडेवाला मंदिर में चल रहे उत्सव के चौथे दिन मां कूष्मांडा का पूजन खुशबूदार फूलों से किया गया. मंदिर के चार प्रवेश द्वारों पर प्रात:काल से भक्तों की लंबी कतारें देखी गई. जो मां लाटा वाली मां जोतावाली, मां झंडेवाली के गगनभेदी जयघोष कर रहे थे. यहां चल रहे भंडारा और नामचीन भजन संकीर्तन मंडलियां महामाई का गुणगान कर रही है.

कालका जी मंदिर में महंत सुरेंद्र नाथ अवधूत ने मां के कालिकेय स्वरूप के पूजन के साथ ही मां के कूष्मांडा स्वरूप का भी पूजन किया. श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर, छतरपुर में मां भगवती पर आधारित नृत्य नाटिका का मंचन श्रद्धालुओं को भा रहा है.

माता नीलम देवी मंदिर, मयूर विहार फेज दो, श्री संतोषी माता मंदिर, हरीनगर, माता काली मंदिर, मंदिर मार्ग, नव दुर्गा मंदिर, जनकपुरी, माता महिषासुर मर्दनी मंदिर, सुंदर नगरी, गुफाओं वाले मंदिर के नाम से विख्यात श्री शिव मंदिर सभा, प्रीत विहार, माता दुग्रेरी मंदिर, नजफगढ़, श्री कृष्णा मंदिर सभा, स्कूल ब्लाक समेत अन्य मंदिरों में शारदीय नवरात्र उत्सव श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है.

 

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment