Raksha Bandhan 2023: 700 साल बाद बन रहा ऐसा योग, भूल कर भी ना करे ये गलती

Last Updated 30 Aug 2023 10:19:13 AM IST

रक्षाबंधन का पर्व हिंदू धर्म में मनाए जाने वाला वो त्योहार है जिसमें बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर उनकी सलामती की दुआ करती हैं और भाई अपनी बहन को हमेशा रक्षा करने का वचन देता है।


ज्योतिष के जानकारों के अनुसार इस रक्षाबंधन पर 700 साल बाद पंच महायोग बन रहे हैं।  ज्योतिष गणना के मुताबिक, 30 अगस्त को सूर्य, बुध, गुरु, शुक्र और शनि ग्रह पंच महायोग का निर्माण हो रहा है। ग्रहों की ऐसी स्थिति बुधादित्य, वासरपति और शश योग बनाएगी। ऐसे माना जा रहा है कि इस शुभ संयोग में राखी बांधने का फल कई गुना बढ़ जाएगा।

जानकारों के मुताबिक इस रक्षाबंधन वाले दिन 200 साल बाद दुर्लभ संयोग बन रहे हैं। इस संयोग से कई राशियों के किस्मत के ताले खुलने के संकेत हैं।  200 साल बाद शनि और गुरु ग्रह वक्री अवस्था में अपनी स्वराशि में विराजमान रहेंगे, जिससे कुछ राशियों पर इसके सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेंगे।

30 अगस्त को सुबह पूर्णिमा तिथि के साथ ही भद्रा काल का भी आरंभ हो रहा है,जो  रात 9 बजकर 2 मिनट पर समाप्त होगा। हालांकि रक्षाबंधन पर बन रहे कई शुभ भी हैं जो इस त्योहार का महत्व दोगुना कर देंगे।

साथ ही 24 साल बाद रक्षाबंधन पर रवि योग के साथ बुधादित्य योग और शतभिषा नक्षत्र का संयोग बन रहा है। यह दुर्लभ संयोग लकी राशियों के लिए समृद्धिदायक और राजयोग का लाभ देने वाला है।

हिंदू पंचांग के मुताबिक राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 31 अगस्त के प्रात काल 4 बजकर 26 मिनट से सुबह 5 बजकर 14 मिनट का है। बता दें कि इस बीच अगर कोई अपने भाई की कलाई पर राखी बांधता है तो ये बहुत शुभ होगा।

ऐसा करने से बचें

राखी बांधते समय इन बातों का खास खयाल रखें। भद्रा काल में कोई भी शुभ कार्य करना वर्जित है। राखी हमेशा भद्रा काल रहित मनाना शुभ माना जाता है। इसलिए राखी भद्रा काल में ना बांधे।

भाई को कभी भी टूटी-फूटी या अशुभ चिह्नों वाली राखी बांधने नहीं बांधना चाहिए। राखी न मिलने पर कलावा भी बांध सकती हैं।
 
ज्योतिषियों के अनुसार, रक्षाबंधन पर बहन को धारदार या नुकीली चीजें भेंट न करें। छुरी,कांटा,आइना या फोटो फ्रेम जैसी चीजें उपहार में देने से बचें।
 
वहीं, बहन को रुमाल या जूते-चप्पल गिफ्ट में कभी भी न दें। ज्योतिष में बुध को बहनों का कारक माना गया है, इसलिए आप इससे जुड़ी चीजें दे सकते हैं। रक्षाबंधन के दिन बहन को भूलकर भी काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। इस दिन लाल-पीले वस्त्र पहनना शुभ होगा।

रक्षाबंधन के दिन घर में मांस, मदिरा या लहसुन-प्याज जैसे तामसिक भोजन का सेवन करने से बचें। इस दिन शुद्ध और सात्विक खाना खाएं।
 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment