जानिए शुक्रवार, 23 फरवरी 2018 का राशिफल

Last Updated 23 Feb 2018 05:41:09 AM IST

पं. कृष्ण गोपाल मिश्र से जानिए शुक्रवार, 23 फरवरी 2018 का राशिफल को क्या कहते हैं आपके सितारे.


शुक्रवार, 23 फरवरी 2018 का राशिफल

राष्ट्रीय फाल्गुन 04, शक् संवत् 1939. फाल्गुन शुक्ल अष्टमी, संवत् 2074, सौर (कुम्भ) फाल्गुन मास की 12, प्रविष्टें. जमादि-उस्सानी 06, हिजरी 1439 (मुस्लिम). शिशिर ऋतु. फाल्गुन शुक्ल पक्ष अष्टमी अर्धरात्रियोत्तर 00:44 बजे तक तदन्तर नवमी तिथि शुरु. कृत्तिका नक्षत्र अप. 12:43 बजे तक तदन्तर रोहिणी नक्षत्र शुरु. ऐन्द्र योग प्रात: 06:32 बजे तक तदन्तर वैधृति योग शुरु होकर अर्धरात्रियोत्तर 03:52 बजे तक उदित रहेगा तत्पश्चात विष्कुम्भ योग शुरु. चन्द्रमा पूरा दिन-रात वृषभ राशि में ही संचरण करेगा. भद्रा समाप्त अप. 13:37 बजे तक (स्वर्ग), दुर्गाष्टमी, अन्नपूर्णाष्टमी, होलाष्टक शुरु, स्थायीजय योग सूर्योदय से अप. 12:43 बजे तक, यमघण्ट-यमदंष्ट्र योग अप. 12:43 बजे से अगले दिन सूर्योदय तक. 

मेष : कार्यक्षेत्र में अपनी बौद्धिक क्षमता का लाभ उठाएंगे. पिछले दिनों उत्पन्न हुए व्यावसायिक अवरोध का हल ढूंढने में केंद्रित होंगे. किसी पुराने मित्र की मध्यस्तता से बिगड़े संबंधों में सुधार होगा.     
बृषभ : कोई अच्छा अवसर मन को उत्साहित करेगा.  अस्थिर मन लक्ष्य के प्रति केंद्रित होने में असमर्थ होगा. अभिभावकों का सहयोग प्राप्त होगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य में थोड़ी कठिनाई का अभास होगा.   

मिथुन : आंतरिक रचनात्मक गुणों को पहचानते हुए सही दिशा व लक्ष्य पर केंद्रित हो. परिजनों व मित्रों का सानिध्य मन को खुश रखेगा. कार्य-पेशे में कोई अवरोधित कार्य सार्थक होने के आसार हैं.  
कर्क : भौतिकता से प्रभावित मन अभाव की अनुभूति कर दुखित होगा. कमजोर मनोबलवश लक्ष्य के प्रति दृढ़ता का अभाव रहेगा. जीवन साथी से कुछ मुद्दों पर भावनात्मक असन्तोष पैदा हो सकता है.
सिंह : परिवारिक दायित्वों की समयानुकूल पूर्ति हेतु चिंतित होंगे. संवेदनशील मन पुरानी मर्मस्पर्शी घटनाओं से ओतप्रोत होगा. मन को अच्छे कार्यों की ओर केंद्रित करें. कार्यक्षेत्र में प्रतिभा बिखरेगी.  
कन्या : धैर्यपूर्वक महत्वपूर्ण योजनाओं को क्रियान्वित करें. प्रतिभा व आत्मबल कुछ महत्वपूर्ण सफलताओ के प्रति आशान्वित करेगा. वाणी पर नियंत्रण रखते हुए संबंधों कों मधुर बनायें.   
तुला : परंपराओं व संस्कारों के प्रति आस्था बढ़ेगी. प्रयासरत क्षेत्रों में अवरोध तथा दाम्पत्य जीवन में कष्ट संभव परन्तु ईश्वरीय आस्था हर स्थिति पर विजय प्राप्त करेंगे. घर-परिवार में खुशी का वातावरण रहेगा.
वृश्चिक : धैर्यहीनता व परिवर्तनशीलता लक्ष्य से दिग्भ्रमित करेगी. दूसरों से कटाक्ष या आलोचनात्मक व्यवहार न करें. परिजनों के दुख-सुख के प्रति मन चिंतित होगा. परिश्रम का लाभ प्राप्त होगा.
धनु : महत्वाकांक्षाए सफलता की राह पर चढ़ने को प्रेरित करेंगी. किसी अचल सम्पत्ति के क्रय हेतु प्रयत्न तीव्र होगा. अच्छी भावनाएं मकसद को सफल करेंगी. मांगलिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सम्मलित होंगे.
मकर : कर्तव्य व जिम्मेदारियों से घिरा मन अपनी कल्पनिक आकांक्षाओं से समझौता करने में सक्षम होगा. किसी महत्वपूर्ण कार्यवश घर से दूर रहना अरुचिकर लगेगा. घर में खुशहाली रहेगी. 
कुंभ : प्रयासरत् क्षेत्र में मनोवांछित सफलता न मिलने से उत्साह में कमी आयेगी. नई स्थितियों से नई प्रतिभा का संचार होगा. संबंधों के सुख के लिए नैतिक कर्तव्यो के प्रति सजग होना आवश्यक है.   
मीन : निर्थक हीनभाव एवं साथ के प्रगतिशील लोगों से ईष्या ठीक नहीं है. पूर्वत् स्थिति में सुधार व आर्थिक लाभ होगा. परिजनों से भावनात्मक सहयोग का अभाव महसूस होगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment