31 जनवरी को चंद्रग्रहण, जानें किस समय लगेगा सूतक, ना करें ये काम

Last Updated 30 Jan 2018 05:09:44 PM IST

इस साल का पहला खग्रास चंद्रग्रहण 31 जनवरी माघ शुक्ला पूर्णिमा को होगा.


(फाइल फोटो)

ज्योतिषाचार्य पंडित आदित्यनारायण सुरोलिया मुकुन्दगढ़ ने बताया शाम 5.19 बजे से प्रारंभ होकर रात 8.43 तक चंद्रग्रहण रहेगा. इसकी पूरी समयावधि तीन घंटे 24 मिनट की होगी. शाम छह बजे इस दिन चंद्रमा का उदय होगा. सूर्यास्त के साथ ही ग्रहण गहता हुआ चंद्रमा दिखाई देगा.

इस ग्रहण का मध्य पर्व शाम 7.39 के बाद से ग्रहण शुरू होगा जो 8.43 बजे पूर्ण शुद्ध हो जाएगा. ग्रहण का सूतक नौ घंटे पूर्व सुबह 8.19 बजे से शुरू होगा.

शास्त्रों की मान्यता से ग्रहण में भोजन निषेध माना गया है. चंद्रमा के दूषित होने से इस काल में बालक, रोगी, वृद्धजनों को छोड़कर अन्य सभी का भोजन करना निषेध है. इसी के साथ सुई में धागा डालना, झाड़ू लगाना, कंघी करना, मूर्ति छूना आदि कार्य वर्जित होते हैं.

पंडित सुरोलिया के मुताबिक यह ग्रहण पुष्य और अश्लेषा नक्षत्र और कर्क राशि में होने से इस राशि के जातकों के लिए पीड़ाकारक रहेगा.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment