टमाटर-आलू ने निकाला पसीना

प्याज के बाद टमाटर-आलू ने निकाला पसीना

सब्जी विक्रेता अमित का कहना है कि त्योहारों के मौके पर जमा खोरी के कारण सब्जी के दाम आसमान को छू रहे हैं. जहां पहले लोग एक किलो सब्जी खरीदते थे , वहीं अब लोग आधा किलो या एक पाव सब्जी ले रहे हैं. टमाटर और प्याज तो कोई खरीदने का नाम ही नहीं ले रहा है. हरी सब्जियां भी काफी महंगी हो चुकी है.जनता सरकार से इस बढ़ोतरी और जमाखोरी को रोकने के लिए कदम उठाने को कह रही है.लेकिन सरकार समय का इंतजार कर रही है.उसे लगता है कि दाम अपने आप घट जाएंगे.

 
 
Don't Miss