रेल किराया बढ़ाना कठिन लेकिन सही फैसला

रेलवे का किराया बढ़ाना कठिन लेकिन सही फैसला :जेटली

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने रेल यात्री किराये व माल भाड़े में बढ़ोतरी पर इसे ‘आज कठिन लेकिन सही फैसला’ बताया. जेटली ने कहा है कि रेलवे का अस्तित्व तभी बचेगा अगर यात्री सुविधाओं के लिए भुगतान करें. यात्री किराये व माल भाड़े में वृद्धि पर पहली बार प्रतिक्रि या देते हुये जेटली ने कहा, ‘यात्री सेवाओं के लिये माल भाड़े से सब्सिडी दी जाती है. बीते कुछ वर्षों में माल भाड़ा भी दबाव में आ गया.’ उन्होंने कहा कि सरकार के पास यही विकल्प था कि या तो वह रेलवे को उसके हालात पर छोड़ दे और अंतत: इसे ऋण जाल में फंसने दे या किराया बढ़ाए.

 
 
Don't Miss