Sensex पहली बार 26,000 के पार

PICS: बजट से उम्मीदों में सेंसेक्स 26,000 के पार, निफ्टी का नया रिकार्ड

नरेंद्र मोदी सरकार के पहले बजट में वृद्धि को प्रोत्साहन देने वाली घोषणाओं की उम्मीद में सेंसेक्स ने 138 अंक की बढ़त के साथ पहली बार यह ऐतिहासिक स्तर लांघा है. वहीं नेशनल स्टाक का एक्सचेंज का निफ्टी भी नए रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ. कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा पूंजी के सतत प्रवाह भी बाजार में तेजी आई. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज ऐतिहासिक 26,000 अंक से ऊपर खुलने के बाद एक समय 26,123.55 अंक की ऊंचाई तक पहुंच गया. अंत में यह 138.02 अंक या 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,100.08 अंक के नए रिकार्ड पर बंद हुआ. इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 25,962.06 अंक के रिकार्ड पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में इन्फोसिस, टीसीएस तथा टाटा मोटर्स सहित 21 लाभ के साथ बंद हुए. वहीं एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट आई. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 35.55 अंक या 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,787.15 अंक के नए रिकार्ड पर बंद हुआ.

 
 
Don't Miss