अब फेसुबक पर होगी मिस्ड कॉल सेवा

वाह! अब फेसुबक देगा नई सेवा,

जल्द ही दुनियाभर में सबसे ज्यादा पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक भारत में 'मिस्ड कॉल' सेवा शुरू करेगी. इस सेवा से फेसबुक भारत सहित ब्राजील और इंडोनेशिया जैसे उभरते बाजारों से अपनी आय बढ़ाएगा. खबरों के मुताबिक, फिलहाल फेसबुक अपने मोबाइल यूजर्स के लिए इस विशेष सेवा का टेस्ट कर रहा है. इसके लिए फेसबुक विशेष तरह के विज्ञापन भी डिजाइन करेगा. जैसे ही मोबाइल पर कोई फेसबुक ओपन करेगा, उसे ये एड दिखाई देगा. इस एड पर क्लिक करने के कुछ ही सैकेंड के बाद यूजर के मोबइाल पर एक कॉल आएगा. यह कॉल प्री-रिकार्डडेड ऑडियो मैसेज होगा जिसमें विज्ञापन के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी.

 
 
Don't Miss