चीनी की बड़ी कीमतें देंगी कड़वाहट

चीनी पर आयात शुल्क 40% हुआ दो से तीन रुपए प्रति किलो तक बढ़ सकती हैं कीमतें

सरकार द्वारा चीनी पर आयात शुल्क बढ़ाकर 40 प्रतिशत करने तथा चीनी मिलों को 4,400 करोड़ रुपए का अतिरिक्त ब्याज़ मुक्त ऋण उपलब्ध कराने की घोषणा के बाद देश के प्रमुख थोक बाजारों में चीनी के दाम 60 रुपए प्रति क्विंटल तक बढ़ गए. इसके अलावा बड़े खरीदारों की गर्मियों के सीजन की मांग से भी कीमतों में इजाफा हुआ. राष्ट्रीय राजधानी में चीनी तैयार एम चीनी..30 और एस-30 के भाव क्र मश: 3270:3400 रुपए और 3250:3380 रपए से बढ़कर क्रमश: 3320:3460 रपए और 3300:3430 रुपए क्विंटल बंद हुए. इस तरह चीनी की कीमत में 50 से 60 रपए प्रति क्विंटल का इजाफा हुआ. चीनी व्यापारियों का कहना है कि सरकार द्वारा आयात को हतोत्साहित करने के लिए आयात शुल्क बढ़ाकर 40 फीसद करने से चीनी की कीमतों में और बढ़ोतरी की आशंका है. उन्होंने कहा कि यदि मानसून कमजोर रहता है तो आगामी दिनों में चीनी और महंगी हो सकती है.

 
 
Don't Miss