PICS: प्याज का न्यूनतम निर्यात मूल्य तय

PICS: प्याज का न्यूनतम निर्यात मूल्य 300 डॉलर प्रति टन तय

राष्ट्रीय राजधानी में हाल के दिनों में प्याज की कीमत बढ़कर 25-30 रपए प्रति किलो हो गई जो पखवाड़े भर पहले 15-20 रपए किलो थी. एमईपी वह दर होती है जिसके नीचे निर्यात की अनुमति नहीं होती है. इस नीति को फिर से लागू किया गया है जबकि सिर्फ तीन महीने पहले मार्च में पिछली सरकार ने इसे खत्म किया था. वाणिज्य मंत्री ने एक अधिसूचना में कहा कि प्याज की हर किस्म के निर्यात पर 300 डालर प्रति दिन का एमईपी लागू होगा. उपभोक्ता मामलों के सचिव केशव देसीराजू ने प्रधानमंत्री कार्यालय में ‘खाद्य मुद्रास्फीति से निपटने के उपाय’ के संबंध में आयोजित बैठक के बाद कहा ‘‘वाणिज्य मंत्रालय ने प्याज निर्यात पर नियंतण्रके लिए इसका 300 डालर प्रति टन का न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) रखा है.’’

 
 
Don't Miss