वाह! अब हिंदी में भी मिलेगी ATM से पर्ची

वाह! ATM की नई सुविधा, अब हिंदी में भी मिलेगी पर्ची

गृह मंत्रालय की ओर से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) को निर्देश दिया है कि जल्द ही एटीएम में हिंदी में भी पर्ची मिलने की सुविधा हो. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, हिंदी भाषी राज्यों में लगे बैंकों के एटीएम से हिंदी में लिखी पर्ची मिलेगी. अभी तक हर तरह के इस्तेमाल के बाद इन एटीएम से अंग्रेजी में छपी पर्ची ही मिलती है. आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन, तत्कालीन वित्तीय सचिव राजीव टकरू और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन के चेयरमैन केआर कामत के नाम लिखे गए पत्र में गृह मंत्रालय ने कहा था कि भविष्य में ऐसे एटीएम उपलब्ध हों, जिनसे हिंदी और अंग्रेजी दोनों में पर्ची निकलें. एटीएम सप्लाई करने वाली संस्था को मौजूदा एटीएम के सॉफ्टवेयर को हिंदी में भी प्रिंटआउट उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया जाए. भारतीय बैंकिंग सेक्टर में इस्तेमाल हो रहे एटीएम मुख्य रूप से तीन एमएनसी- एनसीआर, विनकॉर और डायबोल्ड सप्लाई कर रहे हैं.

 
 
Don't Miss