व्यापार मेले में सीआरपीएफ महिला बैंड

व्यापार मेले में लुभाएगी ‘जन थाली’ व सीआरपीएफ का महिला बैंड

मेला क्षेत्र में पहुंचते ही इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है. आईटीपीओ की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रीता मेनन ने बताया ‘इस बार आईआईटीएफ में श्रमिकों और मजदूरों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुये जन आहार और जन थाली की शुरुआत की गई है. जनथाली 20 और 30 रुपये में उपलब्ध होगी. यह आहार केवल आईटीपीओ में पंजीकृत रेस्त्राओं पर ही मिलेगा. राज्यों अथवा विभिन्न देशों के मंडपों में यह उपलब्ध नहीं होगी.’

 
 
Don't Miss