टमाटर-आलू ने निकाला पसीना

प्याज के बाद टमाटर-आलू ने निकाला पसीना

ऐसे में आम लोग सोचने को मजबूर हैं कि वह क्या खाएं और क्या न खाएं. बढ़ते दामों की वजह से न सिर्फ गृहणियों के रसोई का बजट, बल्कि ढाबे वालों को भी अपनी दुकान चलाने में मुश्किल आ रही है. सब्जी विक्रेता मानते हैं कि अभी सब्जियों के रेट में खास गिरावट नहीं आएगी, क्योंकि अब शादियों का सीजन आने वाला है. बढ़ती महंगाई के कारण किचन का बजट गड़बड़ा गया है. सलाद में से तो प्याज और टमाटर का नामोनिशान मिट गया है. आम जनता त्राही-त्राही कर महंगी सब्जी को सस्ती सब्जी के साथ मिलाकर गुजारा कर रही है.

 
 
Don't Miss