- पहला पन्ना
- कारोबार
- टमाटर-आलू ने निकाला पसीना

लोगों का कहना है कि दाल की कीमतें बढ़ी तो लोगों ने दाल पतली कर दी अब सब्जी का क्या करें. कुछ महीने पहले आलू ही सबसे सस्ता था और ज्यादातर आलू का ही इस्तेमाल करते थे लेकिन अब बाजार में हर तरह की हरी सब्जी 50 रुपये प्रति किलो से कम नहीं है.टमाटर 80 रुपये प्रति किलो तो प्याज 80 रुपये के आंकड़े को पार कर गया.गोभी की कीमत भी 60 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है. ऐसे में गृहणियों के किचन का बजट गड़बड़ा गया है.
Don't Miss