फोर्ब्स की सूची में युवा सितारे

फोर्ब्स ने जारी की युवा सितारों की सूची

वित्त क्षेत्र के युवा तुर्कों में 28 साल के गणेश बेतनभटला शामिल हैं जो निवेश कंपनी तलरा कैपिटल के प्रबंध निदेशक हैं. वित्तीय कंपनी डीडब्ल्यू इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट के कारोबारी ऋषभ दोषी की विशेषज्ञता ज्यादा मुनाफे और एनपीए में है. पोर्टफोलियो मैनेजर चैतन्य मेहरा 28 साल के हैं और ओश-जिफ कैपिटल मैनेजमेंट में पोर्टफोलियो प्रबंधक हैं. निवेश कंपनी ग्रीनओक्स कैपिटल के संस्थापक नील मेहता 29 साल हैं जो करीब 60 करोड़ डॉलर की सम्पत्ति का निवेश का प्रबंधन करते हैं और ई-वाणिज्य से लेकर बीमा तक सभी उद्योगों में निवेश करते हैं.

 
 
Don't Miss