- पहला पन्ना
- कारोबार
- फोर्ब्स की सूची में युवा सितारे

गमरोड के संस्थापक और मुख्यकार्यकारी साहिल लैविंजिया 21 साल हैं जिन्होंने एक इंटरनेट ऐप्लिकेशन बनाया है जिससे ऑनलाइन डिजिटल उत्पाद बेचने जल्दी और आसानी से बेचने में मदद मिलती है. सामाजिक उद्यमियों में 29 साल के करण चोपड़ा शामिल हैं जिन्होंने एक संगठन गाडको की स्थापना की है वह सबसे बड़ा चावल उत्पादक संगठन है. कृष्ण रामकुमार ‘28’ ने मुंबई, दिल्ली, कानपुर और चेन्नई में शिक्षण केंद्रों के समूह ‘अवंती’ की स्थापना की है जो 750 प्रतिभाशाली, निम्न आयवर्ग के स्कूली छात्रों को विज्ञान और गणित की शिक्षा प्रदान करता है. इसके अलावा गरीब परिवारों को प्रदूषणरहित बिजली मुहैया कराने वाली फंटियर मार्केट्स के अजयिता शाह 29 साल की हैं. 29 साल की कविता शुक्ला ने स्कूल की पढ़ाई के दौरान ही फेशपेपर को ईजाद किया था और पेटेंट हासिल किया. मेघा पारेख ‘28’ अमेरिकी फुटबॉल टीम जैक्सनविले जैगुआर्स की उपाध्यक्ष हैं. इनके अलावा अमीर राव, दिव्या नाग, रघु चिवुकुला, सुरभी सरना, सैम चौधरी, सायमिंदु दासगुप्ता, प्रणब यादव, ईशा खरे और अदिति मल्होत्रा शामिल हैं.