- पहला पन्ना
- कारोबार
- रेल से सस्ता हुआ प्लेन का टिकट

यात्रा डाट काम के अध्यक्ष शरत ढल्ल ने कहा, ‘स्पाइसजेट और इंडिगो आगामी ग्रीष्मकालीन सत्र के लिए जल्द बुकिंग लेने के लिए किराया कम कर रही हैं.’ इस तरह से हवाई यात्रियों को कम से कम एक बार तो महंगी टिकटों से राहत मिली है. विशेष पेशकश के तहत स्पाइसजेट मुंबई दिल्ली मार्ग के लिए 3,579 रुपये के काफी कम किराये की पेशकश कर रही है. इस मार्ग पर किराया 10,098 रुपये तक था. दिल्ली गोवा मार्ग पर किराया 6,000 रुपये से घटकर 3,355 रुपये रह गया है.
Don't Miss