फोर्ब्स की सूची में युवा सितारे

फोर्ब्स ने जारी की युवा सितारों की सूची

सूची में पॉप गायक जस्टिन बीबर, मिली सायरस, टेलर स्विफ्ट, ब्लागिंग प्लैटफार्म टंबलर के संस्थास्पक व मुख्य कार्यकारी डेविड कार्प, टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा और पाकिस्तान की महिलाओं अधिकारों की पैरोकार मलाला यूसुफजई शामिल हैं.फोर्ब्स ने कहा ‘यह युवा और महत्वाकांक्षी लोगों के लिए उत्साहजनक दौर है. कभी भी युवाओं के लिए ऐसा मौका नहीं मिला था. ये प्रतिभाएं संगठनों की संस्थापक और वित्त पोषक हैं. ये ब्रांड बनाने वाले और अच्छे काम करने वाले लोग सफलता की सीढ़ियां चढ़ने के लिए किसी मुनासिब कैरियर का इंतजार नहीं कर रहे. उनकी महत्वाकाक्षाएं बहुत ऊंची हैं जो उस गतिशील, उद्यमी और बेसब्र डिजिटल दौर के अनुकूल है जिसमें वे पैदा हुए हैं.’

 
 
Don't Miss