- पहला पन्ना
- कारोबार
- रेल से सस्ता हुआ प्लेन का टिकट

स्पाइसजेट ने सभी मार्गों के लिए आधार किराये और ईंधन अधिभार में 50 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की है. ट्रेवल एजेंटों का कहना है कि इंडिगो और गोएयर ने भी इस तरह की पेशकश की है. हालांकि दोनों कंपनियों के अधिकारी पुष्टि के लिए उलपब्ध नहीं हुए. स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा, ‘इस तरह की सीमित अवधि की ऑफ सीजन सेल दुनियाभर की विमानन कंपनियों के लिए आम है.’ यह पेशकश आज से तीन दिन के लिए वैध होगी. एक ट्रेवल एजेंट ने कहा, ‘इंडिगो और गोएयर ने भी समान पेशकश की है. इस कदम को एयरलाइंस द्वारा मार्च तिमाही में धन जुटाने के रूप में देखा जा रहा है. परंपरागत रूप से यह अवधि आय की दृष्टि से कमजोर रहती है.
Don't Miss