- पहला पन्ना
- कारोबार
- रेल से सस्ता हुआ प्लेन का टिकट

एयर इंडिया ने अपनी छूट पेशकश ‘स्प्रिंग सेल’ के तहत की है. कंपनी के बयान के अनुसार उसकी यह योजना कल से 24 जनवरी मध्यरात्रि तक खुली रहेगी. इसके तहत 21 फरवरी से 15 अप्रैल के बीच यात्रा की जा सकेगी. इस पेशकश में एयर इंडिया की किराया दरें कर सहित 1,357 रुपये तक कम होंगी. इसके तहत सभी घरेलू मार्ग आएंगे. अगरतला से कोलकाता मार्ग का किराया 1,385 रुपये वह दिल्ली और मुंबई का 2,830 रुपये व दिल्ली-अहमदाबाद का 2,292 रुपये होगा.
Don't Miss