लश्कर को मिली कसाब की सुपारी

Last Updated 21 Feb 2009 12:00:56 PM IST


मुंबई। मुंबई हमले के आरोपी अजमल आमिर कसाब का जीवन खतरे में है। कसाब को जान से मारने की जिम्मेदारी लश्कर के आतंकी अल्ताफ को दी गयी है। इस सूचना के मिलते ही कसाब की सुरक्षा चौकस कर दी गई है। उसकी सुरक्षा में 26 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। अब कसाब सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रात दिन रहेगा। गौरतलब है कि 18 फरवरी की रात कसाब को ऑर्थर रोड जेल भेज दिया गया। इससे पहले वह मुंबई के क्राइम ब्रांच के लॉकअप में था। 24 फरवरी को क्राइम ब्रांच मुंबई आतंकी हमला मामले में चार्जशीट दायर करने वाली है। कसाब के लिए ऑर्थर रोड जेल के अंदर ही एक खास कोर्ट बनाई गई है। एम.आई. टहिलयानी इसके जज और उज्ज्वल निकम सरकारी वकील होंगे। इसी कोर्ट में कसाब की सुनवाई होनी है। गौरतलब है कि कसाब 26 नवंबर 2008 को हुए मुंबई हमलों के सिलसिले में जिंदा गिरफ्तार एकमात्र पाकिस्तानी आतंकी है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment