सड़कों पर नंगे पैर बिकनी में स्केटिंग करती नजर आईं हाले बेरी, फैंस के लिए हॉट फोटो शेयर की
Last Updated 30 Jul 2023 12:15:01 PM IST
ऑस्कर विनिंग-एक्ट्रेल हाले बेरी ने अपने फैंस के लिए हॉट फोटो शेयर की है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है।
![]() ऑस्कर विनिंग-एक्ट्रेल हाले बेरी |
एक्ट्रेस ने ट्विटर पर फोटो शेयर की। फोटो में हाले बेरी वाइट टी-शर्ट और ट्रॉपिकल-पैटर्न वाली बिकनी में नजर आ रही है।
वह नंगे पैर सड़क पर स्केटबोर्डिंग करती हुए दिख रही है।
उन्होंने अपने नो-मेकअप लुक के साथ बालों को खुला छोड़ा हुआ है और कैमरे की तरफ स्माइल कर रही है।
'कैटवूमन' स्टार, जिनका जन्मदिन 14 अगस्त को है, ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "लियो सीज़न में आगे बढ़ते हुए।"
हाले ने अप्रैल में बालकनी पर न्यूड फोटो शेयर की थी, जिसमें वह बालकनी में खड़े होकर वाइन पीते हुए नजर आ रही थी।
पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा था, ''मैं वही करती हूं जो मैं करना चाहती हूं। हैप्पी सैटरडे।''
| Tweet![]() |