ब्रिटेन में पैगंबर की बेटी पर आधारित फिल्म की स्क्रीनिंग रद्द

Last Updated 09 Jun 2022 05:50:08 AM IST

ब्रिटेन की सबसे बड़ी सिनेमा कंपनी में शुमार ‘सिने वर्ल्ड’ ने विभिन्न शहरों में ब्रिटिश मुसलमानों के विरोध प्रदर्शन के बाद आगामी विवादित फिल्म की सभी स्क्रीनिंग रद्द कर दीं।




ब्रिटेन में पैगंबर की बेटी पर आधारित फिल्म की स्क्रीनिंग रद्द

फिल्म के बारे में दावा किया गया है कि इसमें पैगंबर मोहम्मद की बेटी की कहानी दिखाई गई है। ‘सिने वर्ल्ड’ ने एक बयान में कहा कि उसने कर्मचारियों और दर्शकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ‘द लेडी ऑफ हेवन’ की स्क्रीनिंग रद्द करने का निर्णय लिया है।

सिनेवर्ल्ड ने विरोध करने वाले समूहों को एक ईमेल में कहा, ‘‘द लेडी ऑफ हेवन की स्क्रीनिंग के संबंध में हाल की घटनाओं के कारण हमने अपने कर्मचारियों और ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए देश भर में फिल्म की आगामी स्क्रीनिंग को रद्द करने का निर्णय लिया है।’’

 

कंपनी ने कहा, ‘असुविधा के लिये हम माफी मांगते हैं, कृपया इसे स्वीकार करें।’

फिल्म की वेबसाइट पर इसे पैगंबर मुहम्मद की बेटी लेडी फातिमा की दिल दहला देने वाली यात्रा के रूप में वर्णित किया गया है।

भाषा
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment