प्रभास की फ़िल्म कल्कि 2898 एडी 9 मई को होगी रिलीज
दक्षिण के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'सालार' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।
![]() Prabhas In Film Kalki |
इस फ़िल्म की सफलता से जहां प्रभास समेत खुश हैं वहीं इस फिल्म ने घरेलू बाजार में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और वर्ल्डवाइड फिल्म ने 700 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रच दिय़ा है। फिलहाल फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है। इन सबके बीच प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' की फाइनली रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है। प्रभास स्टारर 'कल्कि 2898 एडी' की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं फिल्म के मेकर्स ने आज फैंस को गुडन्यूज देते हुए इस मच अवेटेड फिल्म की ऑफिशियल रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर प्रभास की फिल्म के नए पोस्टर के साथ 'कल्कि 2898 एडी' की रिलीज डेट का ऐलान किया है। बता दें कि साइंस-फिक्शन फिल्म की रिलीज डेट पहले टाल दी गई है। इस फिल्म के जनवरी 2024 में रिलीज होने की उम्मीद थी. लेकिन अब 'कल्कि 2898 एडी' 9 मई, 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
नाग अश्विन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और दिशा पटानी ने अहम भूमिका निभाई हैंय साइंस फिक्शन फिल्म वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित है। ये फिल्म दो भागों में रिलीज होगी, पहली किस्त 2024 में रिलीज होगी। खबरों की मानें तो 'कल्कि 2898 एडी' 600 करोड़ रुपये के भारी बजट पर बनी है, जो अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म बताई जा रही है। इस फिल्म को तेलुगु और हिंदी में एक साथ शूट किया गया है। फिल्म का म्यूजिक संतोष नारायणन ने दिया है, सिनेमैटोग्राफी जोर्डजे स्टोजिलजकोविक ने की है और एडिटिंग कोटागिरी वेंकटेश्वर राव ने की है।
| Tweet![]() |